नर्स से अभद्रता की मरीज़ के परिजन ने!

 

 

सुरक्षा कर्मी रहते हैं अस्पताल से नदारद!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिये तरह – तरह के जतन किये जा रहे हैं, किन्तु अस्पताल प्रशासन के लचर रवैये के चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं।

शनिवार को इंदिरा गाँधी जिला चिकित्सालय के मेल मेडिकल वार्ड में भर्त्ती मरझोर निवासी विजय बघेल के परिजन के द्वारा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी की गयी। इस मामले की शिकायत ड्यूटी डॉक्टर से करने के उपरांत मामला अस्पताल की पुलिस चौकी तक जा पहुँचा।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि जिला चिकित्सालय में सफाई और सुरक्षा के काम को आऊॅट सोर्स कर निजि कंपनियों को दे दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जिस समय यह वाद विवाद हुआ उस समय जिला चिकित्सालय में तैनात सुरक्षा कर्मी लापता थे।

बताया जाता है कि इस बार सुरक्षा का ठेका जबलपुर मूल की एसपीडी कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी के कर्मचारियों का आलम यह है कि उन पर किसी का नियंत्रण नहीं रह गया है। और तो और जब इस कंपनी के सुपरवाईजर अरविंद पाण्डे से कंपनी का पूरा नाम जानना चाहा तो उनके द्वारा साफ कह दिया गया कि उन्हें यह नहीं पता है कि कंपनी का नाम क्या है!