(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। मौसम में नमी समाप्त होने और गर्मी महसूस किये जाने के साथ ही अब खेतों में आग लगने का सिलसिला आरंभ हो गया है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी एक खेत में आग लगी जिसमें दो एकड़ की फसल खाक हो गयी।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को ग्राम कोहका क्षेत्र में लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल खाक हो गयी थी। मंगलवार को डोकरांजी गाँव के पास लगभग दो एकड़ की फसल खाक हो गयी। जनपद पंचायत केवलारी की ग्राम पंचायत डोकररांजी में स्थित चौधरी वेयरहाउस के समीप लगी सुनील कुमार संत कुमार चौधरी के खेत में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
आगजनी की घटना में लगभग दो एकड़ में लगी फसल का नुकसान हो गया। खेत मेन रोड से लगा हुआ है। लोगों को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने दमकल को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिशें आरंभ कर दीं। झाड़ियों आदि के जरिये आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की गयी, फिर भी आग ने बुझते – बुझते दो एकड़ क्षेत्र की फसल स्वाहा हो चुकी थी। आग किन कारणों से लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.