अपने हाथ की नस काटी युवती ने!

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी निवासी एक युवती को हाथ की नस कट जाने के कारण जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी निवासी बीस वर्षीय एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार 12 मार्च को अपने ही घर में स्वयं के हाथ की नस को काट दिया। युवती के परिजनों ने जब उक्त युवती को घायल अवस्था में देखा तब वे उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे और वहाँ उसे उपचारार्थ दाखिल करवा दिया।