घायल को नहीं मिला अरी में चिकित्सक

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। संपूर्ण सिवनी जिले में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चलती दिख रही हैं। स्थिति यह है कि मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्धारित समय पर भी चिकित्सक नहीं मिल पाते हैं।

अरी में एक घायल को जब स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक नहीं मिला तब उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरी निवासी महेश (30) पिता अंतराम भलावी, सिवनी में अरी थाना के ग्राम दूल्हापुर एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये आये हुए थे।

बताया जाता है कि सोमवार 22 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे वे जब यहाँ से बाईक पर सवार होकर ग्राम दरासी जा रहे थे तभी दूल्हापुर और ग्राम पांड्री के मध्य उनकी बाईक अनियंत्रित हो जाने के कारण वे दुर्घटना में घायल हो गये। घायल महेश को डायल 100 के माध्यम से तत्काल अरी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया।

घायल महेश को अरी स्वास्थ्य केन्द्र में कोई चिकित्सक नहीं मिला जिसके चलते उनके परिजनों ने उन्हें 108 एंबूलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय सिवनी ले जाकर दाखिल करवा दिया। जिला चिकित्सालय में घायल महेश का उपचार किया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.