उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ा

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी में सड़क दुर्घटना में घायल हुए धनौरा निवासी युवक ने नागपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि धनौरा निवासी संदीप (39) पिता कृष्ण कुमार बीती 26 सितंबर को सिवनी में गणेश चौक के समीप कार क्रमाँक एमपी 22टी 0873 के द्वारा मारी गयी टक्कर के चलते गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उक्त दुर्घटना को कारित करने वाले वाहन का चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा।

इधर, घायल संदीप को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा नागपुर रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि उपचार के दौरान घायल संदीप की मौत हो गयी। नागपुर पुलिस ने मामला कोतवाली सिवनी को सौंप दिया है जहाँ विभिन्न धाराओें के तहत पुलिस ने अपनी जाँच आरंभ कर दी है।