सिर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट का जुनून

 

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। नगर के युवाओं में इस समय क्रिकेट विश्व कप का खुमार आसानी से देखा जा रहा है। युवाओं में क्रिकेट के प्रति एक अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है। सुबह 06 बजे से हाथों में बैट बॉल लिये क्रिकेटर, उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर नज़र आ रहे हैं।

नगर के 50 से अधिक बच्चों को सुबह से क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है जिनका उत्साह वर्धन करने के लिये नगर के सतीश नाग, अब्दुल लतीफ, अशोक बंजारा, शीलचंद सैयाम, प्रशांत श्रीवास्तव प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं जो सुबह से बाल खिलाड़ियों को एकत्र कर मैदान में क्रिकेट के लिये पहुँचते हैं। उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर 16 वर्ष की आयु के बच्चों की क्रिकेट प्रतियोगिता भी करायी जा रही है। इसमें खासा उत्साह बाल खिलाड़ियों में देखने को मिल रहा है।

अब्दुल लतीफ और डॉ.सतीश नाग का कहना है जहाँ लोगों में स्मार्टफोन की लत खेल मैदान से बच्चों को दूर कर रही है उससे निज़ात दिलाने के लिये बच्चों को क्रिकेट व अन्य खेलों के लिये प्रयास किये जा रहे हैं ताकि नये युवक स्मार्टफोन से दूरी बनाकर मैदान में खेलों के प्रति अपना रुझान बढ़ायें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.