(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। तहसील मुख्यालय घंसौर सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामों में निवास करने वाले आम उपभोक्तओं को विद्युत विभाग, मार्च की गर्मी में ही भारी परेशानी करता दिख रहा है।
विद्युत विभाग घंसौर द्वारा मनमानी अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। किसी भी समय बिना कोई पूर्व सूचना के विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है। इसके कारण बिजली से चलने वाले तमाम उपकरणों के सुधारकों एवं विक्रेताओं का काम काज पूर्णतः ठप्प पड़ा हुआ है जिससे उनके सामने रोजीरोटी की समस्या बन रही है।
वहीं दूसरी ओर गर्मी अभी शुरुआती दौर में ही है। ऐसे में बिजली रहने से कम से कम उपभोक्ता पंखा कटआउट लगाकर कनेक्शन दे दिये गये हैं जिससे बड़ी – बड़ी मोटर चलायी जा रही हैं।कूलरों के सहारे चैन की सांस ले सकते हैं, मगर बिजली की आँख मिचौली के बीच अब यह भी संभव नहीं
दिख रहा है।
वर्तमान समय में पिछले लगभग दो माह से बिजली की अघोषित कटौती के चलते आमजनों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। दिन हो या रात कोई भी समय बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया जाता है और जब इस संबंध में विद्युत बिभाग से संपर्क किया जाता है तो बताया जाता है कि बिजली सप्लाई ऊपर से बंद है या फिर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है।
लोगों का कहना है कि हर महीने मनमाने बिलों का भुगतान उनके द्वारा किया जाता है फिर भी उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि कर्मचारियों की सांठगांठ से आज भी घंसौर में कई स्थानों पर बिना मीटर के सिर्फ