आवारा कुत्ते ने काटकर घायल किया मासूम को

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम लेता नहीं दिख रहा है। देखने वाली बात यह भी है कि अधिकांश मौकों पर इन आवारा कुत्तों के निशाने पर मासूम बच्चे आ जाते हैं उसके बाद भी जिम्मेदारों की लापरवाही आम जनता की समझ से परे ही बनी हुइ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 17 मार्च की रात के समय मंगलीपेठ निवासी आयुष (04) पिता भूपेन्द्र को तब एक कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया जब वह खेल रहा था। कुत्ते के द्वारा काटकर घायल किये गये मासूम आयुष को लेकर उसके परिजन जिला चिकित्सालय पहुँचे जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।