कीटनाशक दवा का सेवन किया युवक ने

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कुरई के टोला निवासी एक युवक को कीटनाशक दवा का सेवन कर लिये जाने के कारण उपचारार्थ जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोला निवासी अनिल (30) पिता कन्नू बरमैया ने बुधवार 24 अप्रैल को अपने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन अज्ञात कारणों के चलते कर लिया। अनिल को उसके परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्त्ती करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।