(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। उपसंचालक समाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कार्य 15 दिवस में पूर्ण कराया जाकर मृत, अपात्र एवं पलायन कर चुके हितग्राहियों का नाम पेंशन पोर्टल से विलोपित कर उनकी पेंशन बंद की जायेेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कुल 92284 हितग्राही है। इनमें 47335 हितग्राहियों को पेंशन की पात्रता का भौतिक सत्यापन कार्य पेंशन पोर्टल पर हुआ है। तथा 44949 हितग्राही सत्यापन हेतु लंबित है। योजनावार हितग्राही संख्या यथा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 33712, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 25029, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन 1627, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 27408, कन्या अभिभावक योजना 2352, मंदबुद्धि, बहुविकलांग को आर्थिक सहायता 2156 है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकायों, खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को पेंशन की पात्रता का भौतिक सत्यापन कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने तथा भौतिक सत्यापन में मृत, अपात्र तथा पलायन कर चुके पेंशन हितग्राहियों के नाम पेशन पोर्टल से विलोपित कर पेंशन बंद करने तथा पात्र व्यक्तियों के मासिक पेंशन भुगतान हेतु प्रस्ताव भेजने की बात कही। प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर यदि अपात्र व्यक्ति को पेंशन भुगतान होता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग अनुसार विगत माहों में पेंषन हितग्राहियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण ही जॉंच उपरांत तक हितग्राहियों की पेंशन लंबित रखे जायेंगे।