यह रही इस माह के त्यौहारों की फेहरिस्त

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार मई महीना साल का 5वां महीना होता है। वहीं अगर हिन्दू कैलेण्डर के नजरिये से देखा जाये तो यह महीना वैशाख का महीना होता है। हिंदू धर्म में वैशाख महीने को बहुत ही शुभ माना गया है।

इस महीने में दान, पुण्य और स्नान का विशेष महत्व होता है। मई का महीना विशेष रूप से भगवान विष्णु और परशुराम की उपासना का महीना होता है। इसी माह में अक्षय तृतीया और रमजान जैसै पवित्र त्यौहार मनाये जायेंगे। मई महीने में कौन – कौन से प्रमुख व्रत और त्यौहार होंगे :

02 मई को प्रदोष व्रत, 04 मई को वैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या, शनैःश्चरी अमावस्या, 06 मई को चंद्र – दर्शन, 07 मई को परशुराम जयंति, अक्षय तृतीया, आखा तीज, मु.रमजान हि. 1440, रोज़ा शुरू, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंति, 09 मई को शंकराचार्य जयंति, सूरदास जयंति, रामानुज जयंति मनायी जायेगी।

इसी तरह 10 मई स्कन्द षष्ठी, 11 मई श्री गंगा सप्तमी, 12 मई श्री शीतला अष्टमी, बगलामुखी जयंति, 13 मई सीता नवमी, 15 मई मोहिनी एकादशी व्रत, वृषभ संक्रांति, 16 मई प्रदोष व्रत, 17 मई श्री नृसिंह जयंति, छिन्नमस्ता जयंति, 18 मई पूर्णिमा उपवास, वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंति, 19 मई ज्येष्ठ प्रारंभ (उत्तर), नारद जयंति होगी।

इसके अलावा 21 मई बड़ा मंगल (हनुमान पूजा), 22 मई संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, 25 मई रोहिणी के सूर्य (नवतपा आरंभ), 26 मई कालाष्टमी, भानु सप्तमी, 27 मई श्री शीतलाष्टमी व्रत, त्रिलोचनाष्टमी, 30 मई अपरा एकादशी व्रत एवं 31 मई प्रदोष व्रत, वट सावित्री व्रत, जमात उल विदा रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.