इस बार सोमवती अमावस्या पर जन्मेंगे शनिदेव

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस बार शिव की प्रिय और वर्ष 2019 की दूसरी सोमवती अमावस्या 03 जून को सूर्यपुत्र शनिदेव और माता छाया के पुत्र शनिदेव जन्मेंगे। शनि जयंति पर जहाँ महिला अखण्ड सौभाग्य के लिये वट सावित्री व्रत भी रखेंगी वहीं साधना में सफलता देने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग भी दिवस पर्यंत रहेगा।

ज्योतिषियों के अनुसार इस बार बन रहे विशेष संयोग साढ़ेसाती, ढैय्या के प्रकोप से परेशान जातकों को साधना में सफलता प्रदान करेंगे। वर्तमान ग्रहों की स्थित भी अलग – अलग राशियों के जातक पर अलग – अलग प्रभाव डालेंगी।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या 02 जून को दोपहर 04.40 बजे से लगेगी जो कि दूसरे दिन 03 जून को दोपहर 3.31 बजे तक रहेगी। इसके साथ ही 03 जून को सुबह 05.49 बजे से दिवस पर्यन्त तक सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल सुखद संयोग शनि जयंति पर बन रहे हैं जो शनि भक्तों को साधना में सफलता प्रदान करेंगे। ज्योतिषाचार्याें के अनुसार इस साल 2019 में पूरे साल में केवल तीन सोमवती अमावस्या तिथि है। इसमें पहली सोमवती अमावस्या 04 फरवरी, दूसरी 03 जून और तीसरी 28 अक्टूबर को है। शनि हिन्दू ज्योतिष में नौ मुख्य ग्रहों में से एक है। शनि अन्य ग्रहों की तुलना में धीमे चलते हैं इसलिये इन्हें शनैश्चर भी कहा जाता है।

धनु राशि में शनि, जयंति पर रहेंगे वक्री : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर सूर्य और छाया के पुत्र शनि का जन्म हुआ था। यमराज और यमुना शनिदेव के भाई – बहन हैं। शनि जयंति पर शनि की विशेष पूजा करनी चाहिये। सूर्य और चंद्रमा जब वृषभ राशि में होते हैं, तब शनि जयंति आती है। इस तिथि पर शनि वक्री हैं।

क्या पड़ेगा राशि पर प्रभाव : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शनि इस समय धनु राशि में वक्री है। इसके साथ केतु भी स्थित है। शनि का जन्म कृत्तिका नक्षत्र में हुआ था। कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्यदेव हैं। शनि जयंति पर गरीबों को धन का दान करें, गरीबों की सेवा करनी चाहिये।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस समय शनि की स्थिति का मेष, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि के लोगों पर मिश्रित असर हो रहा है। इन लोगों को सावधान होकर काम करना होगा। वृष, धनु, कुंभ, मीन राशि के लिये आगे समय अच्छा रह सकता है। मिथुन, कर्क, मकर राशि के लोगों को शनि सामान्य रहेगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.