(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में ब्रहस्पतिवार को आबकारी विभाग सिवनी द्वारा प्रातः शहर वृत के अंतर्गत बामनादेही, गौलिटोला में एवं आसपास के क्षेत्र में संयुक्त दबिश दी गयी। इस दौरान आबकारी विभाग ने लाखों रूपये की कच्ची शराब और लहान जप्त किया।
इस तरह की बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के अड्डे नष्ट किये गये। कार्यवाही में लगभग 7100 लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया तथा 258 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गयी। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान 07 अज्ञात प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत कायम किये गये। मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख 39 हजार 700 रूपये आँकी गयी है।
कार्यवाही के दौरान शहर वृत प्रभारी वर्षा डोंगरे, आबकारी उपनिरीक्षक, हसनलाल गोहिया सहायक आबाकारी अधिकारी, विजय सेन, सहायक आबाकारी अधिकारी, अर्चना घोरमरे, प्रभारी घंसौर वृत, आशीष वाटिया प्रभारी लखनादौन वृत, खुशबू प्रिया मरावी प्रभारी उत्तर वृत, सेवकराम झरिया प्रभारी दक्षिण वृत के साथ समस्त जिले का स्टाफ शामिल रहा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.