(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। लखनादौन थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के डीजे बजाये जाने पर तीन डीजे पुलिस ने जप्त कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की है।
——————————
शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिये अतिथि शिक्षकों का पंजीयन 30 तक
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विद्यालयों में रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का पंजीयन अधिकृत पोर्टल में 30 मार्च तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसका सत्यापन 01 अप्रैल से 10 अप्रैल 2019 तक निकटतम संकुल प्राचार्य द्वारा किया जायेगा। इच्छुक अभ्यार्थी पंजीकृत आवेदन की मूल प्रति एवं वांछित दस्तावेज संहित निर्धारित तिथि में संकुल शाला में उपस्थित होकर अपना सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों द्वारा पूर्व में ऑनलाईन पंजीयन कराया गया है उन्हें पुनः पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है किन्तु अभ्यार्थी चाहे तो पोर्टल में जानकारी अपडेशन कराकर निर्धारित तिथि में निकटम संकुल प्राचार्य से सत्यापन करवा सकते हैं।