तीन चार दिन होगी बस की किल्लत!

 

 

लोक सभा चुनाव के लिये 25 से हो सकतीं हैं बस अधिग्रहित

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। लोक सभा चुनावों के लिये जिले में 29 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान दलों को गंतव्य तक पहुँचाने और वापस लाने के लिये यात्री वाहनों एवं शालेय वाहनों का अधिग्रहण 25 अप्रैल से आरंभ हो जायेगा, जिससे तीन चार दिनों तक बसों की किल्लत का सामना यात्रियों और विद्यार्थियों को करना पड़ सकता है।

उक्ताशय की बात अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहीं। सूत्रों का कहना था कि 25 अप्रैल से ही यात्री बस और शालेय परिवहन में लगी बसों के अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी।

सूत्रों ने बताया कि चूँकि मतदान 29 अप्रैल को है इसलिये मतदान दलों को 28 अप्रैल को सुबह से ही मतदान सामग्री के साथ रवाना करने की कार्यवाही आरंभ कर दी जायेगी। इसके लिये 25 अप्रैल से ही बसों को अधिग्रहित कर पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में खड़ा करने की कार्यवाही आरंभ कर दी जायेगी।

सूत्रों ने कहा कि गुरूवार 25 अप्रैल को यात्री बस संचालकों को ताकीद किया जायेगा, उसके उपरांत शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह से यात्री बस पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में खड़ी करवा दी जायेंगी। 28 अप्रैल को मतदान दलों को लेकर जाने वाली बस मतदान के उपरांत 29 अप्रैल की रात से ही सिवनी आना आरंभ हो जायेंगी। यह सिलसिला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस लिहाज से 26 से 30 अप्रैल तक यात्री बस और शालेय परिवहन में लगे वाहनों की किल्लत से आम जनता को दो चार होना पड़ सकता है।

शालाओं ने अवकाश का ताना बाना बुनना किया आरंभ : 25 अप्रैल से शालेय परिवहन में होने वाली समस्याओं को देखते हुए जिले की निजि शालाओं के संचालकों के द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश का ताना बाना बुनना आरंभ कर दिया गया है। कुछ शालाओं में 23 अप्रैल से ही ग्रीष्म कालीन अवकाश आरंभ होने की चर्चाएं भी हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.