हेल्पलाईन एप के माध्यम से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी वह एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप तैयार किया गया है।

इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है। यह एंड्रॉयड आधारित एप है। एंड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड करके मतदाता अपना नाम वेरीफाई कर सकता है। इसमें मतदाता दो आधारों पर अपना नाम देख सकता है। इसमें एक प्रकार में वह कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेण्डर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकता है अथवा वह अपना इपिक नंबर डालकर भी मतदाता सूची में नाम देख सकता है।