(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बुधवार 06 मार्च को पेंच नेशनल पार्क के अंदर मिले बाघ के शव के मामले में पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन ने गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है।
पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क के अंतर्गत 06 मार्च को बाघ की मौत के मामले में जारी विवेचना में वन्य प्राणी अपराध के तहत चार आरोपियों को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि इन चार आरोपियों में ग्राम मानेगाँव के सुन्दर (50) पिता गोरेलाल गोंड, भोज राज (358) पिता पैश्राब राव गोंड, ग्राम कोठार के सुनील (35) पिता अमरलाल गोंड एवं किशोर (32) पिता संतोष गोंड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने आगे बताया कि आरोपियों के द्वारा चीतल एवं सूअर को मारकर खाये जाने की भी स्वीकारोक्ति की गयी है। आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।