आज आयेंगे डॉ.ढाल सिंह

 

जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के लिये भाजपा की ओर से सांसद प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात डॉ.ढाल सिंह बिसेन के शनिवार 30 मार्च को प्रथम नगर आगमन के अवसर पर कार्यकर्त्ताओं द्वारा उनका खवासा में भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया जायेगा।

उक्ताशय के साथ जिला भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ.बिसेन अभी दिल्ली मे हैं जहाँ से वे शनिवार को प्रातः नागपुर पहुँचेंगे। इस दौरान जिले की सीमा मंे प्रातः 09 बजे वे प्रवेश करेंगे जहाँ उनका स्वागत करने के लिये हजारों कार्यकर्त्ता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। खवासा मे कार्यकर्त्ताओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जो, सिवनी होते हुए बरघाट तक पहुँचेगी। इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले सभी प्रमुख ग्रामों में डॉ.बिसेन का स्वागत किया जायेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, बालाघाट लोक सभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक नरेश दिवाकर, पूर्व सासंद श्रीमती नीता पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, सुजीत जैन, राजेश त्रिवेदी, ओम दुबे, सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं नेताओं द्वारा जिले के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता डॉ.ढाल सिंह बिसेन को बालाघाट संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेत्तृत्व का आभार व्यक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 1990 में बरघाट विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ट काँग्रेसी नेत्री एवं तत्कालीन प्रदेश शिक्षा मंत्री स्व.श्रीमती प्रभा भार्गव के विरूद्ध भाजपा की ओर से अपना प्रथम विधान सभा चुनाव लड़ने एवं जीतने वाले डॉ.ढाल सिंह बिसेन इसके पश्चात 1993, 1998 एवं 2003 में लगातार 04 बार बरघाट से निर्वाचित हुए।

विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान वे प्रदेश विधान सभा की विभिन्न समितियों के सदस्य एवं सचिव के रूप मे दायित्व सम्हालते रहे। डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने 2000 से 2003 तक भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। डॉ.ढाल सिंह बिसेन 2003 में उमा भारती के नेत्तृत्व में प्रदेश मे भाजपा सरकार बनने के पश्चात त्रिविभागीय मंत्री बने। इसके पश्चात वे पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के मंत्री मण्डल मंे शिक्षा मंत्री एवं जेल मंत्री के रूप मंे प्रदेश मंत्री मण्डल मे शामिल रहे। इसके अतिरिक्त डॉ.ढाल सिंह बिसेन जनवरी 2012 से अक्टूबर 2013 तक प्रदेश के वित्त अयोग के अध्यक्ष के रूप मंे भी राजनीति एवं जनसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार बेदाग छवि के धनी एवं जनसेवा के प्रति समर्पित डॉ.ढाल सिंह बिसेन का संपूर्ण राजनीतिक कार्यकाल मिलनसार, विनम्र छवि तथा एक कुशल संगठक व अनुभवी नेता के रूप मे स्थापित हुआ है। ऐसे में उन्हें बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिये भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किया जाना निश्चित ही उनकी सेवा एवं योग्यता का सम्मान है।

विज्ञप्ति के अनुसार यहाँ यह भी जानना जरूरी है कि डॉ.ढाल सिंह बिसेन की जन्मभूमि भले ही सिवनी जिला हो किन्तु संपूर्ण बालाघाट जिले से उनका गहरा जुड़ाव और परिचय रहा है। जहाँ कटंगी मंे उनका ससुराल है, वहीं बालाघाट में उन्होंने अपनी बड़ी बिटिया का विवाह किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार बालाघाट जिले की ऐसी कोई विधान सभा नहीं है जहाँ उनकी रिश्तेदारी या परिचय न हो। यही कारण है कि डॉ.बिसेन के प्रत्याशी घोषित होने पर उनका स्वागत बालाघाट एवं सिवनी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों मंे भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.