आज आरकेएस की दुकानों से हटेगा अतिक्रमण

 

 

पालिका ने दिया गुरूवार सुबह तक का अल्टीमेटम

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय की चारदीवारी के बाहर के परिदृश्य को बदलने के लिये जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा पहली बार प्रभावी पहल की जा रही है। सालों बाद रोगी कल्याण समिति की दुकानों के आसपास को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद की जा रही है।

जिला अस्पताल के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पीएम सेंटर की ओर वाले रोगी कल्याण समिति की दुकानों के हिस्से में कतिपय लोगों के द्वारा ठेले रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था। यहाँ एक पक्का अतिक्रमण भी रातों रात करवा दिया गया था।

सूत्रों का कहना है कि पूर्ववर्ती सिविल सर्जन्स के द्वारा इस ओर ध्यान न दिये जाने के कारण रोगी कल्याण समिति की दुकानों के आसपास जमकर अतिक्रमण हो रहा था। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति की दुकानों की छत पर जाने के लिये बनायी गयी सीढ़ियों के सामने भी कब्जा कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पीछे वाले हिस्से में प्रवेश के मार्ग पर शराबखोरी के चलते इस दरवाजे को बंद करवा दिया गया है। वहीं, स्मृति लॉन के सामने वाले हिस्से में बनी सीढ़ियों की ग्रिल असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दी गयी हैं।

सूत्रों ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की दुकानों के सामने वाहनों के खड़े रहने के चलते एंबुलेंस आदि को अस्पताल पहुँचने में कठिनाई होती है। इसका कारण यहाँ के दुकानदारों के द्वारा अपने – अपने प्रतिष्ठानों के सामने बनाये गये शेड हैं। शेड के चलते वाहन सड़क पर खड़े होते हैं और सड़क पर आये दिन जाम लग जाता है।

इधर, रोगी कल्याण समिति के दुकानदारों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि नगर पालिका के द्वारा बुधवार की शाम दुकानदारों को अपना – अपना शेड ब्रहस्पतिवार की सुबह तक हटाने की बात कही गयी है। ब्रहस्पतिवार की सुबह से शेड हटाने की कार्यवाही को नगर पालिका के द्वारा अंजाम दिया जायेगा।

दुकानदारों का कहना था कि रोगी कल्याण समिति की दुकानों के सबसे अंत में बनायी गयी आखिरी दुकान को अन्य दुकानों से बहुत आगे निकालकर बनाया गया है। पहले उस दुकान को अन्य दुकानों की सीध में लाया जाये, उसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया जाये।