आज मनेगा आतंकवाद विरोधी दिवस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से मंगलवार 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जायेगा। इस दिन आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के लिये हानिकारक होने का संदेश देने के लिये विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।

इस दिन राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद व हिंसा विरोधी शपथ दिलायी जायेगी। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

आतंकवाद विरोधी दिवस पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्व विद्यालयों में वाद – विवाद व चर्चाएं की जायेंगी। आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में परिचर्चा, सेमीनार तथा व्याख्यान भी करवाये जायेंगे। मीडिया के माध्यम से आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध जन जागृति लाने के मकसद से अभियान चलाने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे।

बताया गया है कि हिंसा और आतंकवाद के कुप्रभाव को प्रकाश में लाने के इन प्रयासों में प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल करने की पहल की जायेगी। स्वयंसेवी संगठनों सहित सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी, जो व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं तथा सांस्कृतिक समारोहों के जरिये आतंकवाद विरोध का संदेश देंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.