(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जल, जंगल जमीन पर बिरसा ब्रिगेड की विशाल जनसभा शनिवार 09 मार्च को मुख्यालय के पॉलीटेक्निक मैदान पर आयोजित की गयी है। इस जनसभा में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित होंगे।
आदिवासी बचाव, जंगल बचाव का नारा बुलंद करने, आयोजित की गयी जनसभा में बिरसा ब्रिगेड के राष्ट्रीय संस्थापक दादा सतीश पेन्दाम मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग सिंगार, पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल इस जनसभा को संबोधित करेंगे।
जुटेंगे कई दिग्गज : कार्यक्रम में निवास विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले, बैहर विधायक संजय उईके, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह, बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया, रिटायर्ड डीएफओ व समाजसेवी रमेश तेकाम, एसटीएससी समन्वय समिति के अध्यक्ष बीएस खंडाते, आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संघ के महादेव तेकाम व बिरसा ब्रिगेड के राजेन्द्र धुर्वे भी मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने जनसभा में लोगों से उपस्थिति की अपील की है।