भगवान राम की शोभायात्रा निकलेगी आज

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। श्रीराम मंदिर शुक्रवारी, श्रीबाल स्वरूप हनुमान मंदिर महावीर टॉकीज के सामने तथा श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान राम की शोभायात्रा का आयोजन शनिवार 13 अप्रैल को किया गया है।

आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष भी भगवान श्रीराम, माता सीता, पवन पुत्र हनुमान एवं भगवान लक्ष्मण का दरबार मंगलवार 09 अपै्रल को पूर्ण विधि – विधान के साथ स्थापित किया गया था। नियत कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन रात्रि साढ़े आठ बजे संगीतमय महाआरती का आयोजन हो रहा है, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएं – पुरूष एवं युवा शामिल हो रहे हैं।

गुरूवार 11 अपै्रल को भगवान श्रीराम की महाआरती के दौरान विशेष रूप से माता काली मंदिर समिति एवं सराफा एसोसिएशन द्वारा पूजन अर्चन किया गया। इसके साथ ही महाआरती में विभिन्न राजनैतिक दलों के जन प्रतिनिधि, समाज सेवी संगठनों से जुड़े वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

शनिवार 13 अपै्रल को श्रीराम नवमीं के अवसर पर प्रातः 11 बजे श्रीराम मंदिर शुक्रवारी में राम लला का जन्मोत्वस पूर्ण विधि विधान के साथ होगा, जिसके पश्चात दोपहर 03 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

श्रीराम मंदिर से निकलने वाली यह शोभा यात्रा काली मंदिर से होती हुए बरघाट रोड, गणेश चौक से पुनः नेहरू रोड की ओर प्रस्थान करेगी, जहाँ से विशाल शोभा यात्रा में शामिल भक्तगण गिरिजा कुण्ड से दुर्गा चौक होकर मठ तालाब का भ्रमण करते हुए छिंदवाड़ा चौक से गुजरकर नगर पालिका चौक से पुनः शुक्रवारी गाँधी चौक स्थित श्रीराम मंदिर में पहुँचेंगे, जहाँ शौभा यात्रा का समापन होगा।