(ब्यूरो कार्यालय)
घूरवाड़ा (साई)। नजदीकी पंचायत सनाईडोंगरी में मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के खस्ताहाल होने और सड़क पर पानी के जमा होने के कारण आवाजाही में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के रामकुमार यादव, गौतम यादव, सुनील, राजेश यादव आदि ने बताया कि इस संबंध में पंचायत से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं की जा रही है।