चांवल से लदा ट्रक पलटा

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। आदेगाँव के समीप एक ट्रक पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक परिचालक सुरक्षित हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 17 सितंबर को हरियाणा प्रांत का एक ट्रक क्रमाँक एचआर 59सी 9799 जब चांवल भरकर आदेगाँव क्षेत्र से होकर गुजर रहा था तभी शाम लगभग पाँच बजे ग्राम परासिया के समीप उक्त ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क हादसे में ट्रक के चालक परिचालक को कोई चोट नहीं आयी है।