दो स्वसहायता समूह का अनुबंध समाप्त

 

 

अभद्र व्यवहार व गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं देने का था आरोप

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक सभा चुनावों के दौरान खराब भोजन देने और अभद्र व्यवहार करने वाले दो स्व सहायता समूहों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।

लोकसभा निर्वाचन के मतदान केन्द्र क्रमाँक – 18 सिल्पनी लखनादौन में मतदान दिवस सोमवार 29 अप्रैल को लक्ष्मी स्व सहायता समूह सिल्पनी के संचालक छिदामी लाल युवने ने मतदान दल से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के आदेश के अनुसार नियत भोजन व्यवस्था की राशि से अधिक राशि की माँग की।

उन पर आरोप है कि उनके द्वारा शराब के नशे में मतदान दल के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया। इसकी शिकायत की सत्यता पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लक्ष्मी स्व सहायता समूह सिल्पनी लखनादौन को आवंटित शाला एक शासकीय प्राथमिक शाला सिल्पनी, शासकीय माध्यमिक शाला सिल्पनी, कन्या आश्रम शाला सिल्पनी, शासकीय प्राथमिक शाला धुविया के मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक करते हुए अनुबंध समाप्त कर दिया है।

इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमाँक 204 एवं 205 प्राथमिक शाला विवेकानंद गंज वार्ड के औचक निरीक्षण में जय अम्बे स्व सहायता समूह सिवनी द्वारा मतदान दल एवं सुरक्षा दल से भोजन की राशि प्राप्त करने के उपरांत पर्याप्त एवं गुणवत्ता युक्त भोजन समय पर उपलब्ध नहीं कराये जाने पर जय अम्बे स्व सहायता समूह सिवनी को आवंटित शाला, शासकीस प्राथमिक शाला विवेकानंद वार्ड सिवनी, शासकीय प्राथमिक शाला कबीर वार्ड सिवनी, शासकीय माध्यमिक शाला कबीर वार्ड सिवनी, 04 शासकीय प्राथमिक शाला मठ वार्ड सिवनी, शासकीय माध्यमिक शाला मठ वार्ड सिवनी के मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक करते हुए अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.