बेहोश महिला की अस्पताल में हुई मौत!

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बेहोशी की अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुँचायी गयी एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगीवाड़ा निवासी अनीता (40) पति प्रेम लाल बंदेवार कुछ दिनों से किसी अज्ञात बीमारी से पीड़ित थीं। मंगलवार 26 मार्च को उन्हें बेहोशी की अवस्था में जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया जहाँ उपचार आरंभ होने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गयी। मृतिका किस बीमारी से ग्रसित थी, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।