आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निराश हुई जनता
(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। शुक्रवार को केवलारी के पलारी क्षेत्र में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अव्यवस्थाओं के साये में बमुश्किल किसी तरह संपन्न हुआ। सुबह नौ बजे से आये लोग देर शाम तक परेशान होते रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शाम पौने पाँच बजे के आसपास आये जबकि उनके आने का समय दोपहर ढाई बजे रखा गया था। कार्यक्रम के लिये लगाया गया पण्डाल वाटर प्रूफ नहीं था जिसके चलते दोपहर बाद हुई बारिश में लोग भीग गये। कुल मिलाकर सारा कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया।
शुक्रवार को केवलारी मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित पलारी आईटीआई के ग्राउंड में आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके चलते ग्रामीण सुबह नौ बजे से ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँच गये थे। कार्यक्रम में केवलारी एसडीएम, सीईओ और दूसरे अधिकारी वक्त पर पहुँच गये थे।
इसके बाद आरंभ हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते और स्थानीय विधायक राकेश पाल का इंतजार। घड़ी की सुइयां बढ़ती जा रहीं थीं लेकिन दोपहर ढाई बजे आने वाले अतिथि शाम साढ़े चार बजे के बाद पहुँचे। इस बीच दोपहर लगभग दो बजे, इस क्षेत्र में झमाझम बारिश आरंभ हो गयी।
लोग, इस बारिश से बचने के लिये बनाये गये पण्डाल के नीचे पहुँचे लेकिन पण्डाल वाटर प्रूफ नहीं थे। अधिकारियों को मालूम था कि इस दौरान जिले में मॉनसून सक्रिय है बावजूद इसके वाटर प्रूफ पण्डाल का इंतजाम नहीं किया गया। काफी देर तक भीगने के बावजूद लोग अपनी सरकार का इंतजार करते रहे लेकिन सरकार का कहीं पता नहीं था जिसके कारण किसी तरह की गतिविधियां नहीं की जा रहीं थीं।
मंच से लोगों को अतिथि के आने का आश्वासन दिया जा रहा था। इस दौरान कई दिव्यांग, ग्रामीण किसान और अन्य लोग परेशान होते रहे। सुबह नौ बजे से आये लोगों ने देर तक इंतजार किया, इसके बाद वे अपनी समस्याएं सुनाये बिना वापस हो गये।
मंच पर सोते नज़र आये अधिकारी : कार्यक्रम कितना बोरियत भरा था इसका अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है कि जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी अमूले और एक दो अन्य अधिकारी मंच पर ही झपकियां लेते कैमरे में कैद हो गये।
देर शाम पहुँचे कुलस्ते : केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते देर शाम लगभग 04.35 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे लेकिन तब तक आधे से अधिक लोग घरों को वापस हो चुके थे। श्री कुलस्ते के साथ स्थानीय विधायक राकेश पाल भी पहुँचे। जिसके बाद शाम होती देख किसी तरह आनन – फानन में कार्यक्रम की औपचारिकता निभायी गयी। अतिथियों के देर से आने को लेकर लोग इसे राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं।
स्कूली छात्र हुए हलाकान : जिस जगह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ उसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कार्यक्रम मुख्यालय केवलारी में ही आयोजित होना था, जहाँ इस तरह के कार्यक्रमों के लिये काफी स्थान है। पलारी में जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहाँ पर समीप ही स्कूल है। लगातार बज रहे स्पीकर के शोर के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। दूर दराज से आये लोगों के लिये सिर्फ पानी का इंतजाम था। सुबह से आये लोग भूख से परेशान होते हुए, इधर – उधर भटकते देखे गये।