प्रतिबंध के बाद धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का उपयोग!

 

 

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। अप्रैल में पॉलीथिन बैन करने वाले सूबे में इसको आधिकारिक तौर पर बेन किये जाने के बाद भी सिवनी जिले में पॉलीथिन पर नियंत्रण करने की परवाह न तो जिला प्रशासन को नज़र आ रही है और न ही स्थानीय निकायों के द्वारा ही इस मामले में किसी तरह की की पहल की गयी है।

बताया जाता है कि प्रतिबंध के बावजूद 40 माईक्रॉन से कम मोटाई के पॉलीथिन का उपयोग बाजारों में बदस्तूर जारी है। थैला लेकर नहीं पहुँचने वाले ग्राहकों को प्रतिबंधित पॉलीथिन में कई दुकानदार सामान उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे शहर व जिले में पॉलीथिन प्रतिबंध पर सवाल खड़ा हो रहा है।

इसके साथ ही बताया जाता है कि नियम के विपरीत शहर में धड़ल्ले से 40 माईक्रॉन से कम मोटाई की रंग – बिरंगी पॉलीथिन की बिक्री खुलेआम हो रही है। शासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक इन्हें नहीं बेचा जा सकता है। नगर पालिका, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते जिले भर में खुलेआम इसका अवैध कारोबार व उपयोग जारी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के दल द्वारा शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में स्थिति का जायजा लिया गया, तो अधिकतर स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन में ही सामान बिकता नज़र आया। कचरे के ढेर में भी ऐसे पॉलीथिन का जखीरा नज़र आया। हाल ही में हुई बूंदाबांदी के बाद चली हवा में भी पॉलीथिन सड़कों पर उड़ती नज़र आयी जो प्रशासनिक उदासीनता की चुगली कर रही थी।

विडंबना ही कही जायेगी कि सिवनी जिले में अब तक इस संबंध में न तो सरकारी विज्ञप्तियों में और न ही स्थानीय निकायों के द्वारा किसी तरह की सूचना जारी की गयी है। सिवनी में सब्जी भाजी से लेकर किराना यहाँ तक कि शराब की बोतलें और चाय तक पॉलीथिन के बैग्स में मिल रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.