विजय जैसवाल हुए ब्रह्मलीन

 

 

अंतिम यात्रा आज 11 बजे जबलपुर में

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अस्सी के दशक में सिवनी में सहायक आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे विजय कुमार जैसवाल ब्रहस्पतिवार को ब्रह्मलीन हो गये। एक सप्ताह पहले वे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। उनका उपचार जारी था।

पशु चिकित्सक रविंद्र जैसवाल, वीरेंद्र जैसवाल और सुरेंद्र जैसवाल के पिता मृदुभाषी, मिलनसार और लोगों की मददके लिये सदैव तत्पर रहने वाले विजय कुमार जैसवाल अस्सी के दशक में सिवनी में सहायक आबकारी अधिकारी के रूप में लंबे समय तक पदस्थ रहे। वे बारापत्थर में निवास करते थे। सिवनी में उनके परिचितों को जैसे ही उनके निधन की खबर मिली सभी स्तब्ध रह गये। उनकी अंतिम यात्रा जबलपुर स्थित निज निवास से ग्वारी घाट के लिये शुक्रवार 20 सितंबर को प्रातः 11 बजे रवाना होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट परिवार इस दुःख की घड़ी में परिजनों को गहन दुःख सहने की क्षमता ईश्वर से प्रदान कर दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना ईश्वर से करता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.