(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सत्रहवें लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत सोमवार 29 अप्रैल को सिवनी जिले में हुए मतदान में जिले वासियों में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल दिखायी दिया। संसदीय क्षेत्र बालाघाट एवं मण्डला में समाहित जिले की चारो विधान सभा के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभायी गयी।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में जहाँ बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मतदाता केंद्र पहुँच कर मतदान कर अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया, वहीं नवीन मतदाताओं ने प्रथम बार मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दी।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के शतायु उम्र पूर्ण कर चुकीं एकता कॉलोनी, अकबर वार्ड सिवनी निवासी 108 वर्षीय मतदाता श्रीमती शांति पांडे एवं विधानसभा क्षेत्र केवलारी की 103 वर्षीय ग्राम डुठेरा निवासी श्रीमति मुलिया बाई एवं विधान सभा क्षेत्र-115 ग्राम पंचायत लुड़गी की 106 वर्षीय महिला मोहोनिया बाई ने अपने मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया तथा अन्य मतदाताओं के लिये वे प्रेरणा के स्त्रोत बने।
वहीं जिले के बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने – अपने मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया जिसमें शास्त्री वार्ड निवासी वरिष्ठजन सुधाकर परमाले तथा सेवा निवृत्त शिक्षक व राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त समाज सेवी छिद्दी लाल श्रीवास, श्रीमति कौशल्य शर्मा हनुमान व्यायाम शाला भैरोगंज, आजाद वार्ड निवासी कांती बाई जैसे बुजुर्ग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बाधाओं को दरकिनार करते हुऐ अपने मत का उपयोग किया।
लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के नव दम्पत्तियों ने भी मतदान के महत्व को जानते हुए अपने वैवाहिक परिणय कार्यक्रम से मतदान के लिये समय निकाला। जिसमें बरघाट विधानसभा क्षेत्र के श्री राजा तुलसी दास मड़ावी द्वारा अपनी बारात से लौटते समय मतदान केन्द्र खामी पहुँचकर अपना मतदान किया। वहीं बरघाट नगरीय क्षेत्र के बूथ क्रमाँक 209 में दो बहनों गायत्री एवं ज्योति बिसेन द्वारा अपनी विदाई के पूर्व इस महापर्व मतदान कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र लखनादौन के ग्राम पंचायत जुगरई के दुल्हे श्री अंतराम द्वारा अपना मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायी गयी।
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रथम बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे जिले के युवा मतदाताओं द्वारा उत्साह पूर्वक अपने मत का उपयोग किया। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपनी शारीरिक समस्याओं से उभर कर लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी सहभागिता दी।
जिले की चारों विधान सभा के कुल 1357 मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा की गयी सुविधाओं को लेकर मतदाताओं द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ छाया, ठण्डे पानी, कुर्सीयों, बच्चों के लिये झूला घर आदी की व्यवस्था की गयी थी। साथ क्यूलेस एवं आदर्श मतदान केन्द्र आकर्षण के केन्द्र रहे जिनकी व्यवस्था देख जिले के मतदाताओं में उत्साह का माहौल दिखायी दिया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.