(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन में स्वीप गतिविधि अंतर्गत शुक्रवार 12 अप्रैल को जिला स्तरीय रन फॉर डेमेाक्रेसी का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सहित अनेक कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
रैली कोतवाली थाना से प्रारंभ हो कर बस स्टैण्ड, दल सागर, गाँधी भवन से होते हुए पुलिस ग्राउण्ड पहुँची। रैली में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी – कर्मचारी, शिक्षक छात्र – छात्राएं एवं जन समुदाय सहित लगभग तीन हजार लोग शामिल हुए। रैली के पुलिस ग्राउण्ड पहुँचने पर, इसमें शामिल प्रतिभागियांे के द्वारा मोगली चित्र (ग्राफिक्स) के चारों ओर गोला बना कर मानव श्रंखला का निर्माण किया गया।
रैली में शामिल प्रतिभागियों को स्वीप लिखी टोपी प्रदान की गयी। इसके उपरांत कलेक्टर द्वारा उपस्थित जन समुदाय से अपील की गयी कि वे अपने मत का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु इस महा त्यौहार मंे सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत विगत विधान सभा के मतदान प्रतिशत से कम न हो ऐसा प्रयास सभी को करना हैं।
आयोजित किये गये कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा विभिन्न शालाओं के उपस्थित छात्र – छात्राओं, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, एन.सी.सी. छात्र, नर्सिग की छात्राएं एवं शिक्षक – शिक्षिकाआंे को मतदान करने एवं परिचितों को मतदान कराने की शपथ दिलायी गयी।