(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी के शुक्रवारी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहा एक युवक घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी स्थित कटंगी रोड पर घसियारी मोहल्ला निवासी इकबाल (36) पिता गुलाम खान मंगलवार की शाम को जब शुक्रवारी से अपने घर की ओर पैदल लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल इकबाल को जिला अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।