(ब्यूरो कार्यालय)
फुलारा (साई)। छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित फुलारा कोहका गांव में शनिवार सुबह हुई जोरदार बारिश से कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है। सुबह करीब 10 बजे से क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण गांव के ज्यादातर घरों में पानी का जमाव हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि घरों में बारिश का पानी जमा होने से गृहस्थी, घर में रखे अनाज व सामग्रियों को नुकसान हुआ है। गांव के घरों में पानी भरने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई है। लेकिन दोपहर तक मदद के लिए प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा।
इस मामले में तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि कोहका फुलारा गांव के घरों में बारिश का पानी भरने की जानकारी नहीं है। अमले को भेजकर गांव की स्थिति दिखवाते हैं।