खुले आसमान के नीचे गेहूँ, आरंभ नहीं हुई खरीदी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विकास खण्ड छपारा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भीमगढ़ में 25 मार्च को शासन के निर्देश के अनुसार गेहूँ खरीदी प्रारंभ हो जाना चाहिये था लेकिन अब तक गेहूँ खरीदी यहाँ प्रारंभ नहीं की गयी है।

खरीदी परिसर में लगभग 20 से 25 किसानों का गेहूँ पहुँच चुका है लेकिन खरीदी आरंभ नहीं होने से किसान परेशान हैं। सड़क किनारे बारदानों का बण्डल गिरा दिया गया है। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। समिति के प्रभारी प्रबंधक बलराम सोनी ने बताया कि स्टेंसिल टैग तैयार किये जा रहे हैं।

कुछ ही दिनों में खरीदी प्रारंभ की जायेगी। जिन किसानों को मैसेज नहीं दिया गया है, वे किसान अपना गेहूँ खरीदी केंद्र में गिरा रहे हैं। वे किसान अपना गेहूँ खरीदी केंद्र में गिरा सकते हैं। इससे खरीदी के पहले अव्यवस्था बनी हुई है। इस खरीदी के अंदर व्यापारियों की ज्यादा धमा चौकड़ी रहती है। पिछले वर्ष व्यापारियों के घर से समिति की सील लगी बोरियों में एक ट्रक गेहूँ अवैध रूप से पकड़ा गया था।

इस संबंध में समिति प्रबंधक बलराम सोनी ने बताया कि परिसर में अवैध रूप से गेहूँ गिराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारी उसकी जाँच कर परिसर खाली करवा रहे हैं, जिसको मैसेज मिला है उसके गेहूँ की तौल की जायेगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.