आम तोड़ते वक्त पेड़ पर बिगड़ा संतुलन, घायल

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा एक युवक तब घायल हो गया जब संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह पेड़ से सीधा जमीन पर जा गिरा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्रा निवासी सूरज (45) पिता उधमी, रविवार 21 अप्रैल को आम तोड़ने के लिये कटंगी के समीप गये हुए थे। बताया जाता है कि वे यहाँ जब पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण वे पेड़ से नीचे गिरकर घायल हो गये।

घायल सूरज ने अपना प्राथमिक उपचार करवाया जिसके बाद वे अपने घर चले गये। प्राथमिक उपचार से पूरी तरह फायदा न मिलता देख सूरज सोमवार 22 अप्रैल को जिला चिकित्सालय पहुँचे जहाँ चिकित्सक के द्वारा उन्हें उपचारार्थ भर्त्ती कर लिया गया।