कब सुध लेगी पालिका लड़ईया मोहल्ला की!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विवेकानंद वार्ड स्थित लड़ईया मोहल्ला (जायसवाल कॉलोनी) को देखकर नगर पालिका के विकास के दावों की पोल खुलती दिख रही है।

यहाँ के रहवासी अब भी कच्ची सड़क से होकर मुख्य मार्ग तक आना – जाना करते हैं। जनसुनवायी, एसडीएम, तहसीलदार व सीएमओ नगर पालिका को दर्जनों बार शिकायत किये जाने के बाद भी उनकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है। इसको लेकर उनमें आक्रोश पनपता दिख रहा है।

लड़ईया मोहल्ले के रहवासी तुलसीराम मिश्रा, राजू चौरसिया, घूड़न लाल विश्वकर्मा, संकेत सनोडिया, अशोक कुमार, पंकज चौरसिया, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वे लंबे समय से कच्चे सड़क को पक्का बनवाने की माँग कर रहे हैं। उनकी कॉलोनी बहुत पुरानी है।

उन्होंने कहा कि उनकी रजिस्ट्री में 10 फीट के रास्ते का उल्लेख किया गया है, लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यहाँ सबसे अधिक समस्या बारिश के दिनों में होती है। बारिश में इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। इस समय नगर पालिका शहर के छोटे और संकरे रास्ते का निर्माण करा रहा है। ऐसे में इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है, इसको लेकर बताया गया कि उन्होंने कई बार इस संबंध में शिकायत की, लेकिन कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिल सका है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.