मनायी जायेगी शक्ति पर्व चैत्र नवरात्रि

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शनिवार 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि का पर्व आयोजित किया जायेगा। आयोजन हेतु व्यवस्था बैठक बुधवार 03 अप्रैल को आहूत की गयी है। मनोकामना कलश स्थापना हेतु इच्छुक श्रद्धालुजन आयोजन समिति से संपर्क कर सकेंगे।
जिला ब्राह्मण समाज प्रवक्ता पं.मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शक्ति पर्व आयोजन की रूप रेखा निर्धारित करने हेतु जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं.ओम प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार 03 अप्रैल को सायंकाल 05 बजे परशुराम भवन नंदीकेश्वर धाम डूण्डा सिवनी में रखी गयी है।
ज्ञातव्य है कि गत वर्ष अनंतश्री विभूषित द्विपीठाधिश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शुभ हस्ते श्रीमाता त्रिपुर सुंदरी राज राजेश्वरी एवं भगवान परशुराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी। दण्डी स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज तथा निरंजन पीठाधिश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद गिरी महाराज द्वारा भूमि पूजित सिद्ध मंदिर में गत वर्ष जगतगुरू शंकराचार्य महाराज की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी।
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान यज्ञ विधि विधान से विद्वान पीठ पं.आचार्य रवि शंकर शास्त्री के मार्गदर्शन में श्रीविद्या दीक्षित आचार्य एवं ब्राह्मणों द्वारा की गयी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस सिद्ध मंदिर में आयोजित प्रथम चैत्र नवरात्र में मनोकामना कलश स्थापना विशेष पुण्य फलदायी होगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.