(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। मुख्यालय छपारा से लगी ग्राम पंचायत खुर्सीपार के लोग बार-बार बिजली बंद होने से परेशान हैं। ग्रामीणों की मानें तो छह दिन पूर्व ही गांव में नया ट्रांसफार्मर विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा दिए गए ठेकेदार के द्वारा लगाया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर में घटिया उपकरण लगाए गए हैं जो बार-बार खराब हो रहे हैं। जिससे गांव की अधिकांश समय बिजली बंद रह रही है। जिस कारण से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को दर्जन भर गांव में विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन से नया ट्रांसफार्मर लगा है। तब से ही बार – बार बिजली बंद हो रही है।
ठेकेदार मुकेश सिंह मर्सकोले का कहना है कि उनका काम लाइन खड़ी करना है। सारे विद्युत उपकरण लगाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा अनुमोदित (अप्रूवल) कर कर दिया जाता है। उनका काम से लाइन खड़े करना और उसे चालू करने का कार्य है।
कोई तकनीकी खराबी आई होगी जिसका सुधार कार्य लाइनमैन कर रहे हैं। विद्युत पर्याप्त दी जाएगी। हमारी ओर से विद्युत लाइन खुर्सीपार की ठीक की जा रही है।
भावेश तेकाम,
सहायक अभियंता.