(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बस का इंतजार कर रही एक महिला के सिर पर मण्डे में प्रयुक्त की गयी एक लकड़ी आकर गिर गयी जिसके कारण महिला घायल हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम औरिया निवासी गनपति बाई (60) पति तहलिया, शनिवार 13 अप्रैल को जब ग्राम बंजर स्थित बस स्थानक में बैठी हुईं थीं, उसी दौरान उस बस स्थानक के समीप ही लगाये गये एक मण्डे की लकड़ी श्रीमति गनपति बाई के सिर पर जा गिरी।
इस लकड़ी के गिरने से वे घायल हो गयीं। घायल गनपति बाई को बाईक के माध्यम से तत्काल जिला चिकित्सालय सिवनी ले जाकर दाखिल करवाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।