महालक्ष्मी का व्रत रख महिलाओं ने सुनी कथा

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर पुत्र की दीर्घायु, आरोग्य और कल्याण के लिये महिलाओं ने रविवार को उपवास रखते हुए हाथी पूजा एवं महालक्ष्मी का विधि विधान से पूजन किया। साथ ही महिलाओं ने मंगल गीत गाये।

सभी स्त्रियों ने मिलकर हाथी की प्रतिमा की पूजा की। महालक्ष्मी की प्रतिमा रखकर दूब बेल, पत्री व जल को लेकर माँ लक्ष्मी की कथा सुनी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जो महिलाएं व्रत रखतीं हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और परिवार में सुख शांति, धन व पुत्र की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है कि महालक्ष्मी व्रत के दौरान द्वापर युग में महारानी कुंती ने अपने पुत्र भीम के माध्यम से राजा मंदिर के यहाँ से ऐरावत हाथी मंगवाकर लक्ष्मी का पूजन किया था, तब से लक्ष्मीव्रत के दौरान हाथी पूजन की परंपरा विद्यमान है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.