(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर गोल्डन टेम्पल वैनगंगा तट छपारा में महिलाओं ने हाथी में सवार महालक्ष्मी माता की पूजन विधि-विधान से किया एवं देर रात्रि तक जागरण कर भजन आराधना किया महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इसी प्रकार जिले के अनेक गाँव में महिलाओं ने महालक्ष्मी की पूजा की। गणेश मंदिर पुजारी पं. हरि प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस व्रत को करने से दरिद्रता दूर होती है। धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने पर सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
महिलाओं ने पूजन के लिये संध्याकाल में घर के पूजाघर में एक चौकी की स्थापना की और उसके ऊपर लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर केसर मिले चन्दन से अष्टदल बनाएं। अष्टदल पर चावल रखकर उसके ऊपर जल से भरा हुआ कलश स्थापित किया। स्थापित कलश के पास पास हल्दी से कमल बनाकर उसके ऊपर माता लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा की।