(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। अपने घर की सीढ़ियों से गिरकर 06 वर्षीय एक मासूम घायल हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगौड़ी निवासी नंदिनी (06) पिता कुंज बिहारी जब अपने घर की सीढ़ियों पर थी तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण नंदिनी नीचे गिरकर घायल हो्र गयी। घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।