(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी में एक युवक के द्वारा चूहामार दवा का सेवन कर लिये जाने के कारण उक्त युवक को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के भैरोगंज क्षेत्र में महाराज बाग स्थित परतापुर रोड निवासी ओम प्रकाश (28) पिता स्व.मान सिंह बघेल ने सोमवार 18 मार्च की शाम लगभग सात बजे चूहामार दवा का सेवन कर लिया। ऐसी स्थिति में ओम प्रकाश के परिजन उन्हें लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचे जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।