(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। कुरई वन परिक्षेत्र अंतर्गत परासपानी बीट में शनिवार 01 जून की सुबह जंगल में शौच के लिये गये एक 22 साल के युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, इस हमले में युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले से घबराये युवक के चिल्लाने पर पीछे से आ रहे दोस्त और भाई मौके पर पहुँचे और उन्होंने शोर मचाना आरंभ किया। लोगों के चिल्लाने की वजह से बाघ ने कुछ देर वहाँ रूकने के बाद जंगल की ओर भाग गया। इधर हमले में युवक के बांये हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गहरे घाव आये हैं।
घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई में भर्त्ती कराया गया है। रुखड़ एसडीओ राकेश कोडोपे ने बताया कि घायल का समुचित उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को सहायता राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.