(ब्यूरो कार्यालय)
सतना (साई)। कटनी के पान उमरिया में रहने वाले एक युवक ने परिजनों व दोस्तों को पहले सुसाइड मैसेज भेजा और उसके बाद ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। उसका शव मंगलवार देर रात मानिकपुर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। जीआरपी मानिकपुर मामले की जाँच कर रही है।
बताया गया है कि युवक के शव की सूचना मिलने पर मानिकपुर जीआरपी मौके पर पहुँची। शव के पास मिले मोबाईल से परिजनों को सूचना दी गयी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मानिकपुर पहुँचे मृतक के पिता बिहारी लाल तिवारी ने जीआरपी को बताया कि मृतकसिवनी जिले में माइक्रा फाईनेंस कंपनी में नौकरी करता था और छुट्टी लेकर घर आया था।
उन्होंने बताया कि रविवार 14 अप्रैल को मृतक, बाईक लेकर सिवनी के लिये निकाला था, तब उसकी माँ ने उसे बाईक से जाने के लिये मना किया था लेकिन, वो नहीं माना और सिवनी के लिये निकल गया। उसके बाद उसने अपने परिजनों को सुसाइड का मैसेज भेजा और अब शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला है। पिता आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके हैं।
ये लिखा मैसेज : पिता ने बताया कि युवक ने परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों को मैसेज भेजा है। ये मैसेज 14 अप्रैल को ही शाम को भेजा गया था। इसमें उसने लिखा है कि बहन सपना की शादी धूमधाम से करें। बाईक स्लीमनाबाद थाने के बाइपास पुलिया के किनारे खड़ी है। वह आत्महत्या कर रहा है। इस मैसेज के बाद से परिजन उसे खोज रहे थे, लेकिन वो नहीं मिला।