युवा मोर्चा ने किया जन संपर्क

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। रविवार 21 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल सिवनी द्वारा सिवनी नगर के मतदाताओं से जन संपर्क व नुक्कड़ सभा के माध्यम से बालाघाट लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ.ढाल सिंह बिसेन के पक्ष मंे मतदान कर भाजपा को विजय दिलाने व केन्द्र में पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने हेतु अपील की गयी।

यह जन संपर्क शुक्रवारी चौक से प्रारंभ होकर नेहरु रोड, दुर्गा चौक, ढीमरी मौहल्ला चौक, छिंदवाड़ा चौक होता हुआ नगर पालिका में नुक्कड़ सभा के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस दौरान सुजीत जैन, नरेंद्र गुड्डू ठाकुर, विनोद सोनी, संतोष नगपुरे, लालू राय, पंकज बिसेन, हरीश तिवारी, संजय पप्पू सोनी, युवराज राहंगडाले, दीपक नगपुरे, तुलेश डहरवाल, आशीष मानाठाकुर, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज गौतम, रूपेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष राहुल पांडे, सूर्यकांत चतुर्वेदी, खुशेन्द्र पवार, चंदन जैन, आदित्या बंसल, विनायक शर्मा, अनमोल अवधिया, ऋषभ अट्टया, पवन यादव आदी कार्यकर्त्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे।