‘तारक मेहता’ के एक्टर प्रतीश वोरा की बेटी का निधन

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। टीवी एक्टर प्रतीश वोरा (Pratish Vora) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

खबर है कि  प्रतीश वोरा की दो साल की बेटी की मौत हो गई है।  मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, उनकी बेटी एक खिलोने के साथ खेल रही थी जब उसका एक छोटा सा टुकड़ा अलग होकर उनके गले में जा फंसा। इसके चलते मासूम की मौत हो गई।

गुरुवार को प्रतीश शो की शूटिंग करने वाले थे लेकिन बेटी की मौत की खबर मिलते ही उन्होंने शूट कैंसिल कर दिया और राजकोट के लिए रवाना हो गए। प्रतीश वोरा ने टेलीचक्कर से बातचीत में बताया कि यह घटना बीते रात को हुई। जब वह खिलौने के साथ खेल रही थी तो उस दौरान वो उसके एक टुकड़े को निकल गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीश बच्ची की डेथ की अगली सुबह ही शव को लेकर राजकोट चले गए हैं। वहीं पर बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बारे में जानने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में है।

आपको बता दें कि प्रतीश स्टार भारत के फैमिली ड्रामा शो प्यार का पापड़‘ (Pyaar Ke Papad) में नंदू गुप्ता का किरदार निभाते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा वो टीवी के पॉपुलर शोतारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) और क्राइम पेट्रोल‘ (Crime Patrol) में भी नजर आ चुके हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.