हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट
विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, बधाई हो के बाद आयुष्मान खुराना फिर लीक से हटकर ड्रीम गर्ल फिल्म लेकर आए हैं। ट्रेलर देखकर आपको ये तो पता ही होगा कि फिल्म में आयुष्मान एक कॉल सेंटर में काम करने वाले शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो लोगों से पूजा नाम की लड़की बनकर बात करता है। तो अब आगे क्या होता है और फिल्म कैसी है उसे जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू…
ड्रीम गर्ल की कहानी यूपी के लड़के करम (आयुष्मान खुराना) की है। करम नाटकों में कभी सीता, कभी राधा तो कभी द्रौपदी का रोल निभाता है। करम के पिता को लोन चुकाना है। करम कॉल सेंटर में जॉब करने लगता है। यहां पूजा बनकर वो रात-रात भर अपने अजीब-अजीब क्लाइंट्स से बात करता है। इन्हीं क्लाइंट्स में से कुछेक क्लाइंट्स पूजा के प्यार में पड़ जाते हैं जो सभी अलग-अलग टाइप के होते हैं। एक हैं विधुर आदमी, एक बाल ब्रम्हचारी आदमी, एक है अपनी बीवी से परेशान शायर मिजाज कॉन्स्टेबल, एक है मिलेनियल लड़का और एक है लड़कों से धोखे खा चुकी एक लड़की।
रिव्यू
फिल्म की राइटिंग बहुत जबरदस्त है। स्टोरी में पंच काफी मजेदार हैं जो आपको पूरी फिल्म में हंसाते रहेंगे। फिल्म के डायलॉग्स भी काफी अच्छे लिखे हैं। इसके साथ ही फिल्म का स्क्रीन प्ले भी अच्छा है। फिल्म का पहला पार्ट जहां आपको थोड़ा लाइट लग सकता है, लेकिन दूसरे पार्ट से आपको ज्यादा मजा आएगा। या ये कहें कि दूसरा हाफ ही ऑडियंस के लिए ट्रीट है। वैसे क्लाइमैक्स में आपको एक मेसेज भी देता है।
एक्टिंग
आयुष्मान भले ही क्लाइंट्स से फोन पर पूजा बनकर बात करते हैं, लेकिन हमें तो उनके जबरदस्त एक्सप्रेशन दिखते हैं। आयुष्मान के फेशियल एक्सप्रेशंस, उसकी बोली और वो आइब्रो को मटकाना सब काफी इंट्रेस्टिंग था। आयुष्मान को देखकर काफी मजा आ रहा था।
वहीं जितनी अच्छी एक्टिंग आयुष्मान ने की है, उतनी ही जबरदस्त एक्टिंग अन्नू कपूर ने भी की है। अन्नू कपूर जैसे ही स्क्रीन पर आते हैं वैसे ही आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। नुसरत भपूचा ने भी अपना काम बखबूी निभाया है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.