(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। भोजपुरी फिल्म ‘काजल‘ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत काजल यादव से होती है जो दमदार डायलॉग बोलती हैं, ‘लड़की हर मोड़ पर डरअत रहली। अकेले होखे, तअ सुनसान से डर। भीड़ में होखे तअ लोगन के डय़. जब हवा उड़े तअ दुपट्टा उड़े के डर, लेकिन अब न डरी।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि काजल, आदित्य मोहन के प्यारर में पड़ कर उनसे शादी कर लेती हैं, मगर उन्हेंक धोखा मिलता है। इसके बाद शुरु होती है काजल की नई कहानी। काजल एक वकील बनती हैं जो लड़कियों को डराने वाले लोगों को सबक सिखाती है और अयाज खान को कटघरे में भी खड़ा कर देती हैं। लड़कियों के डर को खत्मत करने और महिला सशक्तिकरण को एक कहानी के जरिए निर्देशक ब्रज भूषण ने फिल्मी बनाया है ‘काजल‘।
फिल्मे के निर्देशक ब्रज भूषण हैं, जिन्होंिने पहले भी दावा किया था कि उनकी फिल्म् ‘काजल‘ वीमेन इंपावरमेंट के क्षेत्र में भोजपुरी की सिनेमा के बेहतरीन फिल्मा होगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.