जितेंद्र ने पत्नी शोभा के साथ किया डांस

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। रविवार को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एकता कपूर ने पापा के बर्थडे के लिए घर पर बड़ी पार्टी रखी थी। एकता ने इस दौरान के कई वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, एकता ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें जितेंद्र पत्नी शोभा कपूर के साथ पॉपुलर गाने जवानी जानेमनपर डांस कर रहे हैं। दोनों के बीच बहुत ही प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिली। फैन्स को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

एकता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मां- बाप इस धरती पर भगवान की तरह हैं। हैप्पी बर्थडे पापा। इसके साथ ही पार्टी में दोनों ने सामने ये कौन आयापर भी परफॉर्म किया।

बता दें कि जितेंद्र के बर्थडे पार्टी में अनिता हस्सानंदनी, मोना सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, मुश्ताक शेख जैसे कई स्टार्स शामिल थे। बता दें कि जितेंद्र और शोभा कपूर ने साल 1974 में शादी की थी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.